पाकिस्तान की 23 करोड़ जनता महंगाई की मार झेल रही है. वहीं पूर्व पीएम इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार की बगावत करक बुरे फंस गए हैं. अब नौबत जेल जाने की आ गई है. इमरान खान पर विदेशी फंडिंग, आतंकवाद, कोकिन की लत, सरकारी खजानों की हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.