scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: UN चीफ के होटल से कुछ दूरी पर मिसाइल अटैक, देखें ताजा हालात

Russia-Ukraine War: UN चीफ के होटल से कुछ दूरी पर मिसाइल अटैक, देखें ताजा हालात

पुतिन के प्लान 9 मई की झलक कीव में दिखाई दी है. 27 अप्रैल को यूएन चीफ एंटोनियो गुटरेस रूस गए थे, वहां उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की, उनसे युद्ध रोकने और शांति स्थापित करने की अपील की. इसके बाद वो यूक्रेन पहुंचे और यहां वो यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिले. अपने संबोधन में यूएन चीफ ने एक बार फिर शांति की अपील की लेकिन उनकी अपील का जवाब रूस ने मिसाइल हमले से दिया. देखा जाए तो कीव में रूस फिलहाल तो कम हमले कर रहा है लेकिन बीच-बीच में मिसाइल हमले करके वो ये भी बता देता है कि कोई भी शांति वार्ता रूस के पक्ष को और उसकी आपत्तियों को सुलझाए बगैर आगे नहीं बढ़ सकती. देखें वीडियो.

On 27 April, UN Chief Antonio Guterres went to Russia, where he met Vladimir Putin, appealing to him to stop the war and establish peace. He also met Ukrainian President. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement