scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: देखें पुतिन के हथियारों का वो जखीरा जो पूरी दुनिया को खत्म करने को काफी

Russia-Ukraine War: देखें पुतिन के हथियारों का वो जखीरा जो पूरी दुनिया को खत्म करने को काफी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनकी ताजा धमकी में दो टूक बताया है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया तो अच्छा नहीं होगा. रूस की तरफ से यूक्रेन और नाटो देशों को धमकी देना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में रूस की तरफ से अलग अलग पद पर बैठे लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं, जो दुनिया की शांति के लिए ठीक नहीं है. पुतिन ने रूस के घातक हथियारों की भी याद दिलाई और कहा कि उनके जैसे हथियारों का कोई मुकाबला नहीं है. देखें ये वीडियो.

Russian President Vladimir Putin recently threatened NATO that if anyone intervenes between Russia and Ukraine, it won't end well. He emphasized the danger of Russia's weapons and said they are undisputed. Check out this video.

Advertisement
Advertisement