Australia के 62 साल के Paralyzed फिलिप ओ कीफ के दिमाग में एक Microchip लगाया गया है. अब वो सिर्फ दिमाग में सोचते हैं और बिना हाथ-पैर हिलाए उनके मैसेज टाइप हो जाते हैं. सिंक्रॉन नाम की कंपनी ने उनके लिए ये चिप तैयार किया है. ये पॉवरफुल चिप दिमाग की तरंगों को समझ कर उसे शब्दों में बदल देता है. चिप की मदद से फिलिप के लिखे पहले मैसेज को सिंक्रॉन के CEO थॉमस ऑक्सली के Twitter अकाउंट से ट्वीट किया गया है. सिंक्रॉन कंपनी Healthcare Technology से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है. इसी कंपनी ने फिलिप के लिए ये माइक्रोचिप बनाया है. जानिए कैसे काम करता है ये चिप और इसे किस टेक्नोलॉजी के जरिये बनाया गया है.