एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए साल 2021 इवेंटफुल रहा है. एक्ट्रेस ने पिछले दिनों अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की. शादी से पहले अंकिता की टांग में चोट लगी थी. लेकिन एक्ट्रेस ने बिना हिम्मत हारे अपनी शादी, संगीत में जमकर डांस किया. अब दुख की बात ये है कि एक्ट्रेस के पैर में एक बार फिर फ्रैक्चर हो गया है.
टूटी टांग के साथ अंकिता लोखंडे ने किया डांस
अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो वॉकर के सहारे खड़ी है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि पैर में फ्रैक्चर के बाद भी अंकिता लोखंडे ने डांस करना नहीं छोड़ा है. वीडियो में अंकिता वॉकर के सहारे खड़ी होकर परदेसी गाने पर डांस कर रही हैं, गाना गा रही हैं. वॉकर के सहारे खड़ी होने के बाद अंकिता का डांस के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है. उनका जोश काफी हाई है. न्यूलीवेड ब्राइड अंकिता का ये वीडियो उनकी फ्रेंड अशिता धवन ने शेयर किया है.
इस वीडियो को अंकिता ने अपने अकाउंट पर रीशेयर भी किया है. पोस्ट में अशिता ने लिखा- टांग टूटी पर हिम्मत ना छूटी. मान गए नई दुल्हन की शिद्दत को. सीरियल पवित्र रिश्ता में अशिता ने अंकिता लोखंडे की ननद का रोल प्ले किया था. अंकिता के फैंस उनका ये डांस वीडियो सामने आने के बाद उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. अंकिता लोखंडे ने 15 दिसंबर को विक्की जैन संग शादी की है. अंकिता की शादी एक बड़ा इवेंट थी. जहां सब कुछ ग्रैंड और लैविश था.
एक्ट्रेस की शादी और प्री वेडिंग फेस्टिविटीज में टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की थी. अंकिता के संगीत सेरेमनी में उनकी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शामिल हुई थी. अंकिता लोखंडे अपनी शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगी थीं. अंकिता लोखंडे ने शादी में गोल्डन कलर का स्टनिंग लहंगा पहना था. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं.