यूक्रेन पहली बार अटैकिंग मोड में आ चुका है. रूस के शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो पर एयर स्ट्राइक हुई और पूरा डिपो आग की लपटों में घिर गया. रूस का दावा है कि यूक्रेन के दो हेलीकॉप्टरों ने इस तेल डिपो पर हमला किया. यूक्रेन ने अभी इस हमले की पुष्टि नहीं की है और आशंका ये भी जताई जा रही है कि ये रूस का False Flag Operation हो सकता है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस हमले को आधार बनाकर पुतिन कोई बड़ा हमला भी कर सकते हैं?