यूक्रेन में जंग 12वें दिन जहां एक तरफ रूस ने चार बड़े शहरों में युद्ध विराम का ऐलान किया तो वहीं दूसरी तरफ हमले और तबाही की भी खूब तस्वीरें आईं. रूसी सेना ने कीव की घेराबंदी की है तो यूक्रेनी सेना भी डटी हुई है. लोग सेना की हौसलाअफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच आजतक की टीम भी कीव में मजदूती से डटी हुई है. श्वेता सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट में कीव शहर के ताजा हालातों के बारे में बताया. कीव एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली, तो वहीं मेडिकल स्टोर जैसे कुछ दुकानें भी खुली दिखीं. बसों की लंबी कतार दिखी और लोगों में शहर छोड़ने की तत्परता भी. देखें कीव से वर्ल्ड एक्सक्लूसिव.
The Russian army has surrounded Kyiv, while the Ukrainian army is also standing firmly for a counterattack. Meanwhile, a long line of people was seen outside an ATM in Kyiv, while some shops like medical stores were also seen open. Long queues of buses were seen and people were ready to leave the city. Watch World Exclusives from Kyiv.