scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan: इमरान, बाजवा, बिलावल... पाकिस्तान के किरदार जिनपर है दुनिया भर की नजर!

Pakistan: इमरान, बाजवा, बिलावल... पाकिस्तान के किरदार जिनपर है दुनिया भर की नजर!

इमरान खान मुसीबत में हैं. पहले अपने सांसदों ने साथ छोड़ा. अब खबर है कि सेना भी अपने चहेते से किनारा कर लिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. खबरों के मुताबिक इमरान से कहा गया है कि OIC कांफ्रेंस खत्म होने के बाद वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दें. ऐसे में अटकलें तेज हैं कि क्या शुक्रवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले इमरान खान की छुट्टी हो जाएगी? पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता के बीच छह किरदार ऐसे हैं जिनपर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं. जानिए कौन से हैं वो किरदार.

Imran Khan's PM post is in danger. His MPs left his side. Now his army is also leaving him. As per Pakistani media reports, Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa has asked Imran to resign. Opposition is also targeting him. No-confidence motion will be presented in the National Assembly on Friday. Watch this report.

Advertisement
Advertisement