scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व अफगान राष्ट्रपत‍ि Hamid Karzai का अपनी बेट‍ियों को वीड‍ियो मैसेज- घर में ही रहना

पूर्व अफगान राष्ट्रपत‍ि Hamid Karzai का अपनी बेट‍ियों को वीड‍ियो मैसेज- घर में ही रहना

तालिबान के कब्जे के बाद पूरे अफगानिस्तान में चीख पुकार मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे हैं . काबुल में मची अफरातफरी की शुरुआत राष्ट्रपति गनी के देश छोड़ने के साथ ही हो गई थी. क्योंकि लोगों को पता चल चुका था कि अब अफगानिस्तान में उन्हें तालिबान के आतंक से बचाने वाला कोई नहीं बचा. तालिबानी लड़ाके काबुल शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रहे हैं. जगह-जगह पर तालिबानियों ने चेक प्लाइंट बना रखे हैं, जिसके चलते तालिबानियों की नजर से बचकर कोई कहीं आ जा नहीं सकता. काबुल की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद दहशत का माहौल है. पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने अपनी बेटियों को एक वीडियो मैसेज में कहा कि घर में ही रहना बाहर मत निकलना. देखिए ये रिपोर्ट.

The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. President Ashraf Ghani has fled the country. Fearing a Taliban rule, citizens are now trying to flee the country. In a video message, former Afghanistan president Hamid Karzai has asked people to stay in their homes & remain calm. Watch this report.

Advertisement
Advertisement