एलोन मस्क ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एक नए युग की राजनीति का संकेत दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे 'एक्स ए 12' को गोद में लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. यह गैर-पारंपरिक दृश्य दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है. मस्क ने इस कदम से पेरेंटिंग को बढ़ावा देने और काम-जीवन संतुलन का संदेश दिया है. उनके इस अनोखे अंदाज ने भारत जैसे देशों में भी राजनीति के पारंपरिक स्वरूप पर सवाल खड़े किए हैं.