एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी है, पिछले हफ्ते ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट्स पर खेद जताते हुए कहा, 'आई रिग्रेट सम ऑफ़ माइ पोस्ट्स अबाउट प्रेसिडेंट, डोनाल्ड ट्रम्प लास्ट वीक. दे वेन्ट टु फार अनफोर्ट.' यह माफी मस्क और ट्रंप के बीच हुए सार्वजनिक विवाद के बाद आई है.