scorecardresearch
 
Advertisement

कहां-किसका हमला, कौन-क्या बोला? ईरान और इजरायल युद्ध से जुड़ी 25 बड़ी खबरें देखें

कहां-किसका हमला, कौन-क्या बोला? ईरान और इजरायल युद्ध से जुड़ी 25 बड़ी खबरें देखें

अमेरिकी बी-2 बॉम्बर्स से ईरानी परमाणु साइटों फोडो, नतांज और इफ़ज़ान पर भीषण हमले हुए, जिसके बाद ईरान ने अमेरिका और इजराएल को अंजाम भुगतने की धमकी दी और इजराएल के कई शहरों पर मिसाइल से पलटवार किया. इन हमलों को लेकर दुनिया बंटी हुई दिखी, जहां चीन, रूस, ओमान, कतर, सऊदी अरब और पाकिस्तान ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की, वहीं संयुक्त राष्ट्र में इजराएल के राजदूत ने इसे एक साहसी और आवश्यक कदम बताया.

Advertisement
Advertisement