scorecardresearch
 
Advertisement

Atrocity On Muslim In China: चीन में मुस्लिमों को बच्चे पैदा करने पर बैन! ऐसे ढाए जा रहे जुल्म

Atrocity On Muslim In China: चीन में मुस्लिमों को बच्चे पैदा करने पर बैन! ऐसे ढाए जा रहे जुल्म

चीन में उइगर और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिमों के साथ ज्यादती की खबरें आती रहती है. हाल में ही आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उइगर और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिमों के बच्चे पैदा करने पर अनकहा प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. शिनजियांग प्रांत में चीन की शी जिनपिंग की सरकार जन्म नियंत्रण अभियान चला रही है. यहां मुस्लिम औरतों को जानबूझ कर गर्भ निरोधक गोलियां खिला दी जा रही हैं. चीन का मकसद साफ है, या तो मुस्लिम उनके देश से खत्म हो जाये या तो अपने रीति रिवाज छोड़ कर चीन की परम्पराएं अपना लें. चीन में ज्यादातर मस्जिद भी तोड़ दिए गए हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement