Galwan में चीनी चाल को मुंहतोड़ जवाब, चीनी सैनिक झंडा लेकर निकले तो भारतीय जवानों ने भी लहराया तिरंगा. भारत ने एक बार फिर चीनी प्रोपेगेंडा का मुंह तोड़ जवाब दिया है. दरअसल, चीनी सैनिकों के झंडा फहराने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जवानों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें New Year पर भारतीय जवान गलवान में तिरंगा झंडा फहराते नजर आ रहे हैं. दोनों देशों ने बड़ी संख्या में सेना की तैनाती कर रखी है. हालांकि, कोई भी जवान Buffer Zone में नहीं है. हालांकि, दोनों सेनाएं एक दूसरे पर कड़ी नजर रख रही हैं. चीनी सेना का वीडियो भी बफर जोन से 1.5-2 किमी दूर है. इसी तरह से भारतीय जवानों ने जहां तिरंगा फहराया है, वह भी नो पेट्रोल जोन से बाहर है.