scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है 'मोस्ट वांटेड' पाकिस्तानी आतंकवादी फरहतुल्ला गौरी?

कौन है 'मोस्ट वांटेड' पाकिस्तानी आतंकवादी फरहतुल्ला गौरी?

आजतक के पास देश के 'मोस्ट वांटेड' पाकिस्तानी आतंकवादी फरहतुल्ला गौरी का एक वीडियो हाथ लगा है. ये आतंकवादी फरहतुल्ला गौरी हाफिज सईद 2.0 है. पाकिस्तानी एजेंसी ISI अपने करतूतों से बाज नहीं आ रही है. फरहतुल्ला गौरी मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर जो हमला हुआ था, उसमें इसका नाम सामने आया था. ये पहली बार है कि इसका वीडियो सामने आया है. फरहतुल्ला की लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement