एक ट्रेन जो बन गई हवाई जहाज़, जी हां पटरी छोड़कर उड़ गई ट्रेन. क्या आपने भी देखी ऐसी करिश्माई ट्रेन. तो चलिए आपको दिखाते हैं उड़नेवाली ट्रेन. आप भी इस ट्रेन को देखकर हैरत में पड़ सकते हैं क्योंकि दुनिया की ये पहली ट्रेन है जो पटरी पर चलते चलते ज़मीन से ऊपर उठ जाती है और हवाई जहाज़ बन जाती है. जापान की ये चमत्कारी ट्रेन आज दुनिया के सामने आयी है.