अमेरिका अभी हेलीन तूफान से उबरा भी नहीं था कि नया हरिकेन मिल्टन दरवाजे पर आकर खड़ा है. अमेरिका के कुछ तटीय राज्या तबाही का भयानक मंजर फिर देखने वाले हैं. वहीं, अमेरिकी वोटर्स के बीच हुए नए पोल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की तुलना में बाजी मारी. जीवन यापन पर होने वाले खर्च को लेकर 44 प्रतिशत लोगों को ट्रंप की नीति पसंद है. कमला की नीति को 38 प्रतिशत है.