scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें अमेरिका की

ट्रंप का ईरान में हत्याएं रुकने का दावा, देखें US Top-10

16 जनवरी 2026

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में हत्याएं रुकने का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की फांसी पर भी रोक लगाई गई है. ट्रंप का ये बयान ईरान और अमेरिका के बीच जारी भारी तनाव के बीच आया. ट्रंप ने ईरान के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से भी इनकार नहीं किया. देखें यूएस टॉप-10.

ईरान में बढ़ते विद्रोह के बीच ट्रंप की चेतावनी; देखें US से जुड़ी बड़ी खबरें

15 जनवरी 2026

ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारी खामनेई के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. वे लगातार शाह शासन को लौटाने की मांग कर रहे हैं. कई प्रदर्शनकारी शाह के शासनकाल वाले राष्ट्रीय ध्वज को लहराते नजर आए हैं. इस बीच ईरान की सत्ता ने प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ सजा देने का सिलसिला शुरू करने की ठान ली है. जिसे लेकर ट्रंप ने चेतावनी दी है.

ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अल्टीमेटम, देखें US टॉप-10

14 जनवरी 2026

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान का संकेत दिया है. ईरान में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका स्थित मानवाधिकार समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि अबतक करीब 500 प्रदर्शनियों और 48 सुरक्षाकर्मियों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. इन हालातों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान से किसी भी तरह की बातचीत से पहले कोई अहम फैसला दे सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया वेनेजुएला का वर्किंग प्रेसिडेंट, देखें US टॉप-10

13 जनवरी 2026

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का वर्किंग प्रेसिडेंट बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमें Acting President of Venezuela लिखा है. पोस्ट में जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र भी है.

अमेरिका में ICE के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन, देखें US टॉप-10

12 जनवरी 2026

अमेरिका में इमिग्रेशन एजेंसी ICE के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. मिनियापोलिस में एक ICE अधिकारी द्वारा महिला की गोली लगने से मौत और दो लोगों के घायल होने के बाद विरोध तेज हो गया है. हाजरों लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

10 जनवरी 2026

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर मजबूत दावे किए और कहा कि अगर अमेरिका ग्रीनलैंड को नियंत्रित नहीं करता तो रूस या चीन कर लेंगे. उन्होंने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने को चमत्कार बताया. तेल उत्पादन बढ़ाने और सौ अरब डॉलर निवेश करने की योजना पर भी चर्चा हुई. ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के समाधान की उम्मीद जताई और कहा कि पुतिन को पकड़ने के लिए मिशन की जरूरत नहीं. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.

ग्रीनलैंड मुद्दे पर जेडी वेंस ने यूरोपीय नेताओं को चेताया, देखें US Top-10

10 जनवरी 2026

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूरोपीय नेताओं को सख्त चेतावनी दी. वेंस ने कहा कि ग्रीनलैंड को अमेरिका के नियंत्रण में लेने राष्ट्रपति ट्रंप की पहल को यूरोपीय नेता गंभीरता से लें. यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच स्थित ग्रीनलैंड को रणनीतिक रूप से अहम माना जाता है. देखें यूएस टॉप-10.

ICE एजेंट की गोलीबारी में एक महिला की मौत, देखें US टॉप-10

09 जनवरी 2026

अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिसटीन महिला पर ICE अधिकारी को कुचलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ICE अधिकारी ने अपनी जान बचाने के लिए गोली चलाई.

ऑपरेशन सिंदूर से डर गया था पाकिस्तान, अमेरिका से किया था संपर्क, देखें US टॉप-10

08 जनवरी 2026

अमेरिका के फॉरेन एजेंट्स रजिस्ट्रेशन एक्ट के दस्तावेज से पता चला है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान डर गया था. जंग रोकने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका में अपने राजदूतों के जरिए लॉबिंग की थी. इसके तहत अमेरिका में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, सांसदों, पैंटागन और विदेश विभाग के अफसरों के साथ करीब 60 बार संपर्क किया था.

UN ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर की आपात बैठक, देखें US टॉप-10

07 जनवरी 2026

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर आपात बैठक की. UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हालात को गंभीर बताते हुए कहा कि अमेरिकी हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से देश और पूरे शहर में अस्थिरता बढ़ सकती है. गुटेरेस ने इसे यूएस चार्टर के उल्लंघन का आरोप बताते हुए सभी पक्षों से संयम और संवाद की अपील की. उन्होंने वेनेजुएला में समावेशी और लोकतांत्रिक बातचीत पर भी जोर दिया.

अमेरिकी हमले को लेकर दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन, देखें US टॉप-10

06 जनवरी 2026

निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएल पर अमेरिकी दबाव थमने का नाम नहीं ले रहा. अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे उप राष्ट्रपति डेल्सी को निशाने पर ले लिया है. ट्रंप ने कहा है कि अगर डेल्सी ने अमेरिका की शर्तें नहीं मानी तो अंजाम मादुरो से ज्यादा बुरा होगा. ट्रंप ने अमेरिकी मैग्जीन The Atlantic को दिए फोन इंटरव्यू में कहा कि अगर डेल्सी वो नहीं करती हैं जो अमेरिका वेनेजुएला के लिए सही मनता है तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

न्यूयॉर्क कोर्ट में निकोलस मादुरो पर चलाया जाएगा मुकदमा, देखें US Top-10

05 जनवरी 2026

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका लाया गया है. जहां उनपर न्यूयॉर्क कोर्ट में नार्को Terrorism, कोकीन तस्करी और विनाशकारी हथियार रखने जैसे मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा.

न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने एरिक एडम्स के पुराने आदेश किए रद्द, देखें US टॉप-10

04 जनवरी 2026

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर ज़ोहरान मामदानी ने शपथ लेते ही बड़े पैमाने पर फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. मेयर बनने के बाद ममदानी तीन अहम एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए हैं. जिनका मकसद है महंगे होते मकानों पर लगाम लगाना और किराएदारों को राहत देना. इन फैसलों का मकसद मेयर ऑफिस को फिर से मजबूत करना, शहर की खाली जमीनों की पहचान के लिए लैंड इंवेंटरी टास्क फोर्स बनाना और हाउसिंग प्रोजेक्स की मंजूरी प्रक्रिया को आसान करना है.

शपथ लेते ही एक्शन में दिखे न्यूयॉर्क मेयर ममदानी, देखें US टॉप-10

03 जनवरी 2026

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी ने शपथ लेते ही मकानों की महंगाई रोकने और किराएदारों को राहत देने के लिए तीन अहम एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए हैं. साथ ही शहर की खाली जमीनों की पहचान के लिए टास्क फोर्स बनाया गया है. मदानी ने पूर्व मेयर के आदेशों को भी रद्द किया है. कैलिफोर्निया में तेज़ तूफान और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है और लाखों लोगों के लिए फ्लड वार्निंग जारी की गई है. देखें US टॉप-10.

ट्रंप की न्यू ईयर इव पार्टी में क्या रहा खास? देखें US-Top 10

02 जनवरी 2026

नए साल की पूर्व संध्या पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पार्टी का आयोजन किया और दुनिया में शांति की कामना की. इधर वाशिंगटन मॉन्यूमेंट को दुनिया की सबसे ऊंची बर्थडे कैंडल में बदला गया है जो जनवरी 2026 तक जगमगाएगा. न्यू यॉर्क में लाखों लोगों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नए साल का स्वागत किया. देखें अमेरिका से जुड़ी बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement