युद्धविराम की चर्चाओं के बीच गजा में इज़रायली सेना का भीषण हमला लगातार जारी है. रविवार को भी दीर अल-बहाल और रफाह समेत कई जगहों पर जबरदस्त हमले किए. इसमें 12 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग हताहत बताए जा रहे हैं. इजरायली सैन्य फायर के चलते हालात बदतर नजर आ रहे हैं. इस बीच अमेरिका इजरायल को हथियार बेचने वाला है. वहीं गाजा में सीजफायर की अपील की गई है. देखें यूएस से जुड़ी बड़ी खबरें.