scorecardresearch
 

Ukraine Russia War: टैंक-एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें और दो तरफ से रूस का घेरा... कीव पर कब्जे की फाइनल तैयारी

Ukraine Russia War: रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले जारी हैं. कीव, खारकीव, सुमी, मारियूपोल, ओडेसा समेत यूक्रेन के कई शहर रूसी बमबारी से थर्रा उठे हैं. रूस अब टैंक-एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों के साथ ही 2 तरफ से यूक्रेन को घेर रहा है. रूसी सेना कीव पर कब्जे के लिए तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
X
रूसी सेना कीव की ओर बढ़ रही है
रूसी सेना कीव की ओर बढ़ रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन में 16वें दिन भी जारी है जंग
  • कीव के बाहर 60 किमी में जमी है रूसी सेना

Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन की जंग का आज 16वां दिन है. लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की टेढ़ी नजर बनी हुई है. रूसी सेना अब कीव को 2 तरफ से घेर रही है. साथ ही राजधानी कीव पर टैंक-एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले तेज हो गए हैं. उत्तर में इरपिन और पूर्व में ब्रोवरी पर रूसी सेना लगातार हमले कर रही है. दो तरफा हमलों से यूक्रेन थर्रा गया है. रूसी सेना अब कीव पर कब्जे के लिए तेजी से बढ़ रही है. बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई के लिए क्रीमिया के रास्ते को भी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है.

एजेंसी के मुताबिक रूस-यूक्रेन पर टैंक, पैराट्रूपर्स, इन्फेंट्री, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से हमला कर रहा है. एसे में यूक्रेन की ओऱ से दावा किया गया है कि उसने ब्रोबरी में रूस को करारा जवाब देते हुए 5 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया. साथ ही उसकी सेना रूस के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

 

कीव के बाहर तैनात रूसी सेना की सैटेलाइट इमेज

कीव को आउटर में 60 किलोमीटर तक घेरा

एक निजी अमेरिकी कंपनी ने बीते दिन एक सैटेलाइट इमेज जारी की गई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि जंग की शुरुआत में राजधानी कीव को रूसी सेना ने करीब 60 किलोमीटर तक के एरिया में घेर कर रखा था. जो कि बीच में बड़े पैमाने पर तितर बितर हो गई थी. लेकिन अब फिर से रूसी सेना तैनात हो गई है. सैटेलाइट इमेज में एक बड़ा रूसी सैन्य काफिला दिखाया गया है. इसे आखिरी बार एंटोनोव हवाई अड्डे के पास कीव के उत्तर-पश्चिम में देखा गया था.

Advertisement
कीव के आउटर हिस्से की सैटेलाइट इमेज

फायरिंग पोजिशन में हैं तोपें

अमेरिका की निजी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए कहा कि बख्तरबंद इकाइयां हवाईअड्डे के नजदीक के आसपास के शहरों में घुसपैठ कर रही हैं. साथ ही काफिले के आगे उत्तर में लुब्यंका के पास तोपें फायरिंग पोजीशन में हैं.


क्रीमिया के जरिए भी चढ़ाई की कोशिश


रूस और यूक्रेन की जंग बीते दो हफ्तों से जारी है. लेकिन ये जंग अभी तक किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है. लंबी खिंचती लड़ाई और यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाने की वजह से रूस अपनी रणनीति पर भी काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक डोनेत्स्क और लुहांस्क में यूक्रेन की सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद अब रूस क्रीमिया के रास्ते कीव पर चढ़ाई की कोशिश कर रहा है.

कीव के और नजदीक पहुंचा काफिला


रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की कोशिश और तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 60 किलोमीटर लंबा जो रूसी सैन्य काफिला था वह अब कीव के और नजदीक पहुंच गया है. अब उस सैन्य काफिले के सैनिक इधर उधर फैल गए हैं और फिर से तैनात हो गए थे. यह काफिला कई दिक्कतों की वजह से कई दिनों से थमा हुआ था.

Advertisement
रूस क्रीमिया के रास्ते घुसपैठ की तैयारी कर रहा है

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा


इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रूसी सेना उत्तर से क्रीमिया के रास्ते जेपोरीजिया की ओर बढ़ रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि रूसी सेना क्रीमिया से जेपोरीजिया शहर की ओर उत्तर में अपने ऑपरेशन को प्राथमिकता दे रही है.

राकिवका और बायशिव को बनाया निशाना
बता दें कि इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक रूस की सेना बायशिव (Byshiv) में एक्टिव है जो कीव सिटी सेंटर से दक्षिण-पश्चिम में 50 किमी दूर है. इसी तरह रूसी सेना ने इवानकिव में भी ऑपरेशन तेज कर दिया है जो कीव से 70 किमी दूर है. हाल ही में रूसी सेना ने उत्तर-पश्चिम कीव से 30 किमी दूर राकिवका (Rakivka) पर भी हमला किया था.
 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement