scorecardresearch
 

रूस पर यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला, मॉस्को तक ड्रोन अटैक, पुतिन की सेना ने 140 को मार गिराया

यूक्रेन ने रूस के मॉस्को पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है, जिसमें दर्जनों घर बर्बाद हो गए. इस घटना के बाद 50 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि रूस ने कम से कम 20 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया. इससे साफ है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा हमला
यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा हमला

इलाकों में दर्जनों घर बर्बाद हो गए. इस हमले के चलते लगभग 50 फ्लाइट्स को मॉस्को के एयरपोर्ट्स से डायवर्ट करना पड़ा. मॉस्को के आसपास के इलाकों में अटैक करना राष्ट्रपति पुतिन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

रूस दुनिया का सबसा बड़ा न्यूक्लियर पावर है और क्रेमलिन ने बताया कि मॉस्को के आसपास के इलाकों के ऊपर उड़ान भर 20 यूक्रेन ड्रोन को मार गिराया. रूस ने आगे यह भी बताया कि यूक्रेन से रूस के अन्य हिस्सों में दागे गए 124 ड्रोन को नष्ट कर दिया. इस हमले में मॉस्को के आसपास के इलाके में घरों को नुकसान हुआ है लेकिन ज्यादा हताहत नहीं हुआ और हमले में एक शख्स की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: 'युद्ध के मैदान पर नहीं निकलेगा हल, बात तो करनी होगी', रूस-यूक्रेन जंग पर जर्मनी में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

50 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट

यूक्रेनी अटैक के बाद मॉस्को के चार एयरपोर्ट्स में से तीन को छह घंटों से ज्यादा समय के लिए बंद कर दिया गया और लगभग 50 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मीडिया से बताया कि यह ड्रोन हमला यूक्रेन के राजनीतिक नेतृत्व की वास्तविकता का एक और प्रमाण है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "रहवासी क्षेत्रों पर रात के समय के हमलों को सैन्य कार्रवाई से जोड़ने का कोई तरीका नहीं है. कीव शासन लगातार अपनी वास्तविकता को प्रदर्शित कर रहा है. वे हमारे दुश्मन हैं और हमें ऐसी कार्रवाइयों से अपनी रक्षा के लिए विशेष सैन्य ऑपरेशन जारी रखना होगा."

रूस ने भी यूक्रेन पर दागे 46 ड्रोन

दूसरी तरफ रूस ने भी यूक्रेन पर 46 ड्रोन दागे लेकिन यूक्रेन सेना ने कहा कि 38 को मार गिराया. यूक्रेनी हमलों में रामेंस्कोय जिले में ऊंची इमारतों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे कई फ्लैट्स में आग लग गई. यहां एक 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: 3000 मीटर की ऊंचाई पर यूक्रेन ने कैसे किया रूस का ड्रोन किया तबाह, देखें वीडियो

हाल के सप्ताह में देखा गया है कि यूक्रेनी सेना रूस के पूर्वी हिस्से में घुस रही है और वे रूसी सीमा के भीतर हमले कर रहे हैं. बीते महीने 6 अगस्त को यूक्रेनी सेना रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र पर भी कई हमले किए हैं और रूसी क्षेत्र में भी बड़े ड्रोन हमले कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement