अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. पोप फ्रांसिस के निधन के कुछ ही दिनों बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद की एक AI-जनरेटेड तस्वीर साझा की, जिसमें वे पोप की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर व्हाइट हाउस के आधिकारिक हैंडल से भी पोस्ट की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ दिन पहले ट्रंप ने मजाक में कहा था, "मैं अगला पोप बनना पसंद करूंगा." इसी बयान के बाद उनका यह 'पोप अवतार' सामने आया है, जिसमें उनके गले में क्रॉस है और वे पूरी तरह पोप जैसे कपड़ों में हैं.
ट्रंप पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे पोप फ्रांसिस के प्रति असंवेदनशील और कैथोलिक चर्च का मजाक उड़ाने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह चर्च और खुद भगवान का अपमान है. ट्रंप शैतान हैं." दूसरे ने ट्वीट किया, "यह बेहद आत्ममुग्ध और असम्मानजनक है. रिपब्लिकन ऐसे व्यक्ति को वोट देते हैं?"
यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, 2 लाख लोग आखिरी विदाई देने पहुंचे
पोप फ्रांसिस, जो कि पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे, उनका निधन 22 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में हुआ. ट्रंप 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स स्क्वायर में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
अभी तक नहीं हुआ है नए पोप का ऐलान
ट्रंप की इस हरकत के बाद लोग 'Make Vatican Great Again' जैसी टिप्पणी कर रहे हैं, जो उनके प्रसिद्ध चुनावी नारे 'Make America Great Again' से प्रेरित है.
हालांकि, गंभीर चर्चाओं में ट्रंप ने न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन को अगला पोप बनने के लिए उपयुक्त बताया था. आपको बता दें कि अब तक कभी कोई अमेरिकी नागरिक पोप नहीं बना है और कैथोलिक चर्च ने अभी अगले पोप की घोषणा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Bilateral Pneumonia: डबल निमोनिया के कारण ICU में भर्ती हुए थे पोप फ्रांसिस! जानें इस बीमारी का कारण, लक्षण और इलाज