scorecardresearch
 

'पुतिन को पता है ट्रंप के साथ कैसे खेलना है...', पूर्व NSA ने वर्ल्ड वॉर रोकने के दावों का उड़ाया मजाक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि दुनिया अब अधिक खतरनाक हो गई है. हमारे सामने जो असल संकट आया था, वो कोरोना का था. यह संकट लंबे समय तक रहा.

Advertisement
X
जॉन बोल्टन और डोनाल्ड ट्रंप
जॉन बोल्टन और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ट्रंप को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि ट्रंप के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय संकट और गहराने वाला है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत रहे बोल्टन ने ट्रंप की समझ में कमी और उनकी अजीबोगरीब रणनीति की वजह से उन पर निशाना साधा.

गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, बोल्टन से जब रूस-यूक्रेन और इजरायल-गाजा युद्ध रुकवाने के ट्रंप के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रंप अपनी इसी तरह की बयानबाजी के लिए ही जाने जाते हैं. वह हमेशा जोश में इसी तरह के दावे करते रहे हैं. 

बोल्टन ने कहा कि दुनिया अब अधिक खतरनाक हो गई है. हमारे सामने जो असल संकट आया था, वो कोरोना का था. यह संकट लंबे समय तक रहा था. हमें किसी विदेशी ताकत से नहीं बल्कि महामारी से खतरा रहा है.

पुतिन मंझे हुए खिलाड़ी हैं!

बोल्टन ने कहा कि उन्हें सबसे अधिक चिंता यूक्रेन के भविष्य की है. ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान और बाद में भी लगातार कहते रहे हैं कि वह रूस और यूक्रेन युद्ध को रुकवा देंगे. लेकिन ये उन्हें भी पता है कि वह ऐसा कुछ नहीं कर सकते. जहां तक रूस और पुतिन का सवाल है, अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर ट्रंप के चुने जाने से वह बहुत खुश हो रहे होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुतिन को बातचीत की टेबल तक लाना बहुत मुश्किल होगा. मुझे नहीं लगता कि अभी तक ट्रंप ने युद्ध को लेकर पुतिन से किसी तरह की ठोस बातचीत भी की होगी. पुतिन को बखूबी पता है कि ट्रंप को बैलेंस कैसे करना है. वह ट्रंप को बरगलाना जानते हैं.  

अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक एनएसए रहे बोल्टन ने ट्रंप के फैसले लेने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी कोई फिलोसॉफी नहीं है. उनकी अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी कोई स्ट्रैटेजी नहीं है. उनके फैसले कागज पर बनाए गए बिंदुओं की तरह होते हैं, आप उन बिंदुओं को जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.

बोल्टन ने कहा कि ट्रंप को विदेश नीति के बारे में ज्यादा नहीं पता है. वह वार्ता की टेबल पर सामने बैठने वाले शख्स की ओर देखते हैं और उन्हें जो लगता है, वह उस तरह की डील कर लेते हैं.

बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान लगातार कहा था कि एक बार राष्ट्रपति बन जाने के बाद वह सालों से चले आ रहे रूस और यूक्रेन युद्ध को तुरंत रुकवा देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement