scorecardresearch
 

मुल्ला मंसूर की मौत के बाद हैबतुल्ला अखुंदजादा बना अफगान तालिबान का चीफ

अफगान तालिबान ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा है और वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.

Advertisement
X

अफगान तालिबान ने बुधवार को पुष्टि कर दी कि उसका चीफ मुल्ला अख्तर मंसूर पिछले सप्ताह एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया. इसके साथ ही तालिबान ने अपने नए चीफ की नियुक्ति भी कर ली.

जरूर पढ़ें: तालिबान के नए चीफ हैबतुल्ला के बारे में 10 खास बातें

इस आतंकवादी संगठन ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा है और वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.तालिबान ने कहा कि अखुंदजादा को तालिबान नेताओं की एक बैठक में गुट का प्रमुख चुना गया. माना जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान में हुई.

मंसूर शनिवार को उस समय पाकिस्तान में मारा गया था जब एक अमेरिकी ड्रोन ने उसकी गाड़ी को निशाना बनाया था. ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार कोई तालिबानी नेता पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में इस तरह से मारा गया है.

Advertisement

यह माना जाता है कि पाकिस्तानी अधिकारी अफगान सीमावर्ती शहरों में तालिबान के नेताओं को समर्थन देते हैं. ये आतंकवादी 2001 से अफगानिस्तान सरकार को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement