scorecardresearch
 

पाकिस्तान में जुमे की नमाज के वक्त आत्मघाती हमला, धमाके में 23 की मौत

असिस्टेंट पॉलिटिकल एजेंट नावेद अकबर ने इस हमले की पुष्टि की है. नावेद अकबर ने यह भी जानकारी दी कि घायलों को बजौर एजेंसी, चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में भेजा गया है.

Advertisement
X
हमलावर ने मस्जिद के बरामदे पर खुद को उड़ाया
हमलावर ने मस्जिद के बरामदे पर खुद को उड़ाया

उत्तरी-पश्चिमी पाकिस्तान में शुक्रवार को नमाज के वक्त आत्मघाती हमले में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह धमाका मोहमंद एजेंसी तहसील की मस्जिद में हुआ. धमाके में 29 अन्य लोग घायल हुए हैं.

स्थानीय अखबार 'द डॉन' के मुताबिक असिस्टेंट पॉलिटिकल एजेंट नावेद अकबर ने इस हमले की पुष्टि की है. नावेद अकबर ने यह भी जानकारी दी कि घायलों को बजौर एजेंसी, चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में भेजा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के बरामदे में खुद को उड़ा लिया. हमले के बाद से सुरक्षाकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
Advertisement