scorecardresearch
 

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के बखमुत पर बरसाईं तोपें, सभी रास्ते किए ब्लॉक, कहा- पीछे हटे जेलेंस्की की सेना

रूस ने अब यूक्रेन के बखमुत शहर को निशाना बनाया है. लिहाजा रूसी सैनिकों ने इस शहर तक पहुंचने वाले सभी रूट्स भी अब बंद कर दिए हैं. एजेंसी के मुताबिक इस औद्योगिक शहर पर रूस ने कई तोपें दागी हैं. इससे कई इमारतें अब खंडहर में बदल चुकी हैं. साथ ही रूसी सेना अब इस शहर को घेर चुकी है.

Advertisement
X
रूस ने यूक्रेन के शहर बखमुत पर अटैक किया है (फोटो- रॉयटर्स)
रूस ने यूक्रेन के शहर बखमुत पर अटैक किया है (फोटो- रॉयटर्स)

रूस औऱ यूक्रेन बीते एक साल से अधिक समय से जंग के मोर्चे पर हैं. लेकिन कड़वाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी शहर बखमुत तक पहुंचने वाले रूट पर तोपें बरसाईं. रूस ने बखमुत तक पहुंचने का रास्ता बंद कर दिए हैं.

रूस की वैगनर सेना के प्रमुख ने कहा कि ये सड़क अभी तक यूक्रेन की सेना के लिए खुली हुई थी. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. ये शहर अब खंडहर में बदल चुका है.

रॉयटर्स के मुताबिक बखमुत से पश्चिम की ओर जाने वाले रूट्स पर रूसी गोलाबारी हुई है. जो शहर के अंदर और बाहर यूक्रेनी सेना की पहुंच को रोकने के उद्देश्य से की गई है. हालांकि रूसी टैंक गोलाबारी से ख्रोमोव शहर में एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.

जानकारी के मुताबिक यूक्रेनी सेना अभी भी शहर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. जबकि रूसी सैनिकों का दखल यहां बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं रूस की सेना यहां क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत में जुटी हुई है.

रूस की समाचार एजेंसी ने एक वीडियो क्लिप जारी की है. इसमें दिखाया गया है कि वैगनर लड़ाके एक क्षतिग्रस्त इंडस्ट्री के आसपास मौजूद हैं. एक लड़ाके को यह कहते हुए सुना गया कि यूक्रेन की सेना रूसी घेराव को रोकने के लिए बखमुत के पास की बस्तियों में बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रही है.

Advertisement

यूक्रेन के थल सेना के कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर सिरस्की ने स्थानीय कमांडरों के साथ ब्रीफिंग के लिए बखमुत का दौरा किया कि फ्रंटलाइन बलों की रक्षा क्षमता को कैसे बढ़ाया जाए.

रूस का कहना है कि हमारा यह टारगेट डोनबास औद्योगिक क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. युद्ध से पहले बखमुत नमक और जिप्सम की खानों के लिए जाना जाता था. वहीं यूक्रेन का कहना है कि शहर का सामरिक महत्व बहुत कम है, लेकिन वहां सैनिकों को हुआ नुकसान एक नई इबारत रच सकती है. 

रूस की निजी सैन्य कंपनी वैगनर के येवगेनी प्रिगोझिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को अपने सैनिकों की जान बचाने के लिए बखमुत से पीछे हटने का आदेश देने का आह्वान किया.

बखमुत में सक्रिय एक यूक्रेनी ड्रोन यूनिट के कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि उनकी यूनिट को तुरंत वापस लेने का आदेश दिया गया था. उन्होंने कहा कि वह वहां 110 दिनों से लड़ रहे हैं.


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement