scorecardresearch
 

'भारत ने उठाए एकतरफा कदम...', अब अफगानिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

इशाक डार ने मुत्ताकी को बताया कि भारत द्वारा हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ कथित भड़काऊ, अवैध और एकतरफा कदम उठाए गए हैं. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा और शांति की प्रतिबद्धता की भी बात कही.

Advertisement
X
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से टेलीफोन पर बातचीत की और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव को लेकर जानकारी दी. ये जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है.

बयान के अनुसार इशाक डार ने मुत्ताकी को बताया कि भारत द्वारा हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ कथित भड़काऊ, अवैध और एकतरफा कदम उठाए गए हैं. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा और शांति की प्रतिबद्धता की भी बात कही.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी सीमा बंद करना और राजनयिक संबंधों को घटाना शामिल हैं.

बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के विदेशमंत्री मुत्ताकी ने पाकिस्तान के व्यापार और यात्रा में सुविधा देने की दिशा में उठाए गए सक्रिय कदमों की सराहना की. दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि उच्चस्तरीय संपर्क बनाए रखना क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए जरूरी है.

Advertisement

बातचीत में यह भी उल्लेख किया गया कि 19 अप्रैल 2025 को इशाक डार की अफगानिस्तान यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक प्रगति हुई है. इसमें व्यापार, संपर्क, आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच संबंधों और राजनीतिक सलाह-मशविरा तंत्र को पुनः सक्रिय करना प्रमुख विषय रहे.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गीदड़भभकी दी थी कि अगर भारत सिंधु का पानी रोकता है तो जंग तय है, क्योंकि ये 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का मामला है. हम भारत को माकूल जवाब देंगे. डार ने कहा था कि कई देशों के विदेश मंत्रियों से संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement