scorecardresearch
 

आत्मघाती हमले का खौफ! पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर को किया सील

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगे एक अहम सीमा बिंदु घुलाम खान बॉर्डर को सुरक्षा खतरों के चलते अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला उत्तर वज़ीरिस्तान में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और हालिया झड़पों के बाद लिया गया है.

Advertisement
X
उत्तरी वजीरिस्तान से सटी अफगान सीमा की फाइल फोटो (फोटो- AFP)
उत्तरी वजीरिस्तान से सटी अफगान सीमा की फाइल फोटो (फोटो- AFP)

पाकिस्तान ने रविवार को सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए अफगानिस्तान के साथ एक महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग- गुलाम खान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह निर्णय शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती हमले और अफगानिस्तान से सटे इस प्रांत में हुई झड़पों के बाद लिया गया है.

एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने बताया, "हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में कर्फ्यू लगा दिया गया है, और गुलाम खान सीमा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है." इस आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए थे.

वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का निर्देश

अंतरिम अफगान सरकार के सीमा बलों के प्रवक्ता अबिदुल्लाह फारूकी ने रविवार को इस बंद की पुष्टि की और कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस कदम के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. फारूकी ने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तानी अधिकारियों ने केवल क्रॉसिंग पर मौजूद वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का निर्देश दिया है."

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला, आत्मघाती हमलावर ने ली 13 सैनिकों की जान

Advertisement

अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के प्रांतीय प्रशासन ने एक अलग प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शनिवार शाम को पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुलाम खान क्रॉसिंग के अधिकारियों को सूचित किया कि चल रहे सुरक्षा खतरों के कारण यह मार्ग अस्थायी रूप से बंद रहेगा. विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि सीमा के दोबारा खुलने की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं दी गई है, और यह बंदी अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी.

खोस्त प्रांत में स्थित गुलाम खान क्रॉसिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार और आवाजाही के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, विशेषकर उत्तर वज़ीरिस्तान क्षेत्र से आने-जाने वाले सामान के लिए. अफगान सरकार ने लोगों, व्यापारियों और यात्रियों से अपील की है कि वे तोरखम या स्पिन बोल्डक जैसे वैकल्पिक सीमा मार्गों का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान का बयान ध्यान भटकाने की कोशिश...', वजीरिस्तान हमले में नाम घसीटने पर भड़का भारत, MEA ने खारिज किए आरोप

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement