scorecardresearch
 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला, आत्मघाती हमलावर ने ली 13 सैनिकों की जान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई है. इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान के हमले होते रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में कई सैनिक हताहत हुए हैं (Representative Photo- Reuters)
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में कई सैनिक हताहत हुए हैं (Representative Photo- Reuters)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक बड़े आत्मघाती बम हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मीर अली के खादी मार्केट में हुए हमले में घायल लोगों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है.

बताया जा रहा है कि एक बड़े आत्मघाती कार बम ने सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एक पाकिस्तानी सैन्य एमआरएपी वाहन को टक्कर मार दी, जो एक बम-निरोधक (ईओडी) यूनिट की गाड़ी थी. सेना की गाड़ी नागरिक क्षेत्रों में बम-निरोधक ड्यूटी पर थी.

पाकिस्तान के आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के गुट उसूद-उल-हर्ब (इत्तेहाद-उल-मुजाहिदीन और हाफिज गुल बहादुर ग्रुप से जुड़ा हुआ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को सैन्य काफिले में घुसा दिया. विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए, 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए.' उन्होंने बताया कि विस्फोट से आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

खैबर पख्तूनख्वा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'विस्फोट के कारण दो घरों की छतें भी गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए.'

हालिया आत्मघाती हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान में, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है.

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने टीटीपी से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है. 

मार्च में ही बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों ने गुडालार और पीरू कुनरी के नजदीक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया था, जिसमें 21 यात्री और चार अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए थे.

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित मौतों में 45% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2023 में 748 से बढ़कर 2024 में 1,081 हो गई. इसी के साथ ही पाकिस्तान आतंकवादी हमलों में हो रही मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement