scorecardresearch
 

'पाकिस्तान का बयान ध्यान भटकाने की कोशिश...', वजीरिस्तान हमले में नाम घसीटने पर भड़का भारत, MEA ने खारिज किए आरोप

भारत ने शनिवार को उत्तरी वजीरिस्तान में हुए एक घातक आत्मघाती बम विस्फोट के लिए भारत को दोषी ठहराने के पाकिस्तान के प्रयास को खारिज कर दिया. इस आत्मघाती हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और कुछ घायल भी हुए थे.

Advertisement
X
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उसने 28 जून को वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में पाकिस्तान के 13 सैनिक मारे गए थे.

इसे लेकर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी किया और कहा, "हमने पाकिस्तान सेना का आधिकारिक बयान देखा है जिसमें भारत पर वज़ीरिस्तान हमले का आरोप लगाया गया है. हम इस आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं. यह आरोप केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है."

13 सैनिकों की हुई थी मौत

दरअसल, शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी सेना के काफिले से टकरा दी थी. इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए, जबकि 19 लोगों को भी चोटें आईं.

यह भी पढ़ें: 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तानी मेजर मारा गया, TTP के साथ वजीरिस्तान में भीषण मुठभेड़

Advertisement

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर समूह की आत्मघाती इकाई ने ली है, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ा गुट है. पाकिस्तान लंबे समय से अफगान तालिबान पर इन हमलावरों को शरण देने का आरोप लगाता रहा है, हालांकि अफगानिस्तान की सरकार इन आरोपों को नकारती है.

लगातार हो रहे हैं इस क्षेत्र में हमले

यह हमला पाकिस्तान के कबायली इलाकों में बढ़ती हिंसा का एक और उदाहरण है. साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकी हमलों में तेज़ी आई है. AFP की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में 290 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जिनमें अधिकतर सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा ... जहां छिड़ी है पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच जंग!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement