भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरीट सोमैया ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नास्त्रेदमस की उस भविष्यवाणी का हिस्सा हैं, जो उन्होंने भारत के उदय के लिये की थी. फ्रांस के नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सही साबित हो चुकी हैं. उनमें से ही कुछ यह हैं..
1. नरेंद्र मोदी बदल देंगे भारत की तस्वीर
नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारत में एक शक्तिशाली नेता आएगा जो कि भारत की तस्वीर बदल देगा, उनके नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनकर उभरेगा. उनकी इस भविष्यवाणी को नरेंद्र मोदी से जोड़ा गया.
2. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि दो बड़ी आपस में टकराएंगी जिससे युद्ध की स्थिति पैदा होगी. और आसमान आतंक का इलाका बनेगा. नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी को 2001 में हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से जोड़ा गया था.
3. हिटलर का उदय
नास्त्रेदमस ने दूसरे विश्वयुद्ध के बारे में भविष्यवाणी की थी. जिसमें कहा गया था एक बच्चा इस दुनिया में आएगा, जो कि युद्ध में कई लोगों की जान जाने का कारण बनेगा.
4. लंदन में आग की भविष्यवाणी
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में लंदन में बड़ी आग लगने की बात कही थी. जिसके बाद 1966 में लंदन में काफी भयंकर आग लगी थी. इस आग के कारण लंदन शहर तीन दिनों तक आग की चपेट में रहा था.
5. परमाणु बमबारी की भविष्यवाणी
जापान में हिरोशिमा और नागासाकी में हुए परमाणु हमलों को लेकर की गई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एक दम सही साबित हुई थी. नास्त्रेदमस ने कहा था कि दो ऐसे धमाके होंगे जिसका असर काफी लंबे समय तक रहेगा.