scorecardresearch
 

हमास के 1700 ठिकाने तबाह, 704 की मौत... गाजा पट्टी पर 72 घंटे से तीन ओर से इजरायली एक्शन जारी, जानिए कितनी तबाही

इजरायल के रक्षामंत्री ने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी के आदेश दिए हैं, वहीं बिजली, भोजन, पानी सहित जरूरी सप्लाई बंद कर दिए हैं. इजरायल ने 3 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है. इजरायल के हमास पर किए गए ताबड़तोड़ हमले में अबतक 500 आतंकी मारे जा चुके हैं. 

Advertisement
X
इजरायली हमले में तबाह इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते फिलिस्तीनी (फोटो- AFP)
इजरायली हमले में तबाह इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते फिलिस्तीनी (फोटो- AFP)

इजरायल आतंकी संगठन हमास की हिमाकत का लगातार जवाब दे रहा है. हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद से इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी में पिछले 72 घंटे से बम बरसा रही है. इजरायली बमबारी ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है. इमारतें मलबों के ढेर में तब्दील हो गई हैं. इजरायल ने गाजा में 1707 टारगेट्स को तबाह कर दिया. इसमें हमास के 475 रॉकेट सिस्टम, 73 कमांड सेंटर शामिल हैं. इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते हैं. इसके अलावा 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं.

फोटो- AP

आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दाग दिए थे. हमास के हमले में करीब 900 नागरिक मारे गए हैं. इसमें 11 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया था कि जंग की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा था कि वे इस हमले का ऐसा जवाब देंगे कि हमास की पीढ़ियां इसे याद रखेंगी. इसके बाद इजराइली सेनाओं ने जबरदस्त पलटवार किया. इजरायल ने हमास आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. हमास के करीब 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.

फोटो- AFP

गाजा पट्टी की घेराबंदी के आदेश

उधर, इजरायल के रक्षामंत्री ने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी के आदेश दिए हैं, वहीं बिजली, भोजन, पानी सहित जरूरी सप्लाई बंद कर दिए हैं. इजरायल ने 3 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है. खबर है कि फिलिस्तीन की तरफ से अभी भी हमास के आतंकी इजरायल में घुस रहे हैं. इजरायल के हमास पर किए गए ताबड़तोड़ हमले में अबतक 500 आतंकी मारे जा चुके हैं. 

Advertisement

Israel-Hamas conflict: ब्लास्ट, मलबा, चीख पुकार... जंग के 72 घंटे में इजरायल के 900 लोगों की मौत, गाजा में मारे गए 700
 

तीनों तरफ से हमला जारी

इजरायल की तीनों सेनाएं गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास पर निशाना साध रही हैं. जहां इजरायली एयरफोर्स हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रही है. इस बमबारी में कई मस्जिद, रिफ्यूजी कैंप, हमास कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर पर भी बम बरसाए गए. इजरायल ने गाजा पट्टी में सैकड़ों बहुमंजिला इमारतों को तबाह कर दिया है. 

 

वहीं इजरायली सेना के जवान गाजा पट्टी की ओर कूज कर चुके हैं. कई इलाकों में घर घर जाकर तलाशी ली जा रही है. इतना ही नहीं हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को भी छुड़ाने की कोशिश की जा रही है. उधर,  इजरायली नौसैनिक बल भी समुद्र के रास्ते गाजा पट्टी में घुसने की तैयारी कर रहे हैं. 

'एक रॉकेट के बदले एक बंधक को सरेआम फांसी पर लटका देंगे', हमास की इजरायल को चेतावनी
 

50-60 विमान कर रहे एयरस्ट्राइक 

इजरायली एयरफोर्स के  50-60 लड़ाकू विमान एयरस्ट्राइक में शामिल हैं. इजरायली एयरफोर्स ने अब तक कई चरणों में गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. इस दौरान 1700 टारगेट्स को निशाना बनाया गया. युद्ध की शुरुआत से इजरायली वायुसेना के विमानों ने गाजा पर लगभग 1,000 टन से अधिक बम बरसाए हैं.

 

Advertisement

अमेरिका ने भी किया इजरायल का सपोर्ट

हमास से जंग के बीच पर पॉवर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का सपोर्ट किया है. उन्होंने अमेरिकी सेना को इजरायल बॉर्डर पर भेजने का दिया है. अमेरिका का जंगी बेड़ा जैसे ही पहुंचेगा, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एक साथ दर्जनों लड़ाकू विमानों से हवाई हमले किए जा सकते हैं. 
 
अमेरिकी रॉष्ट्रपति ने USS गेराल्ड R.Ford युद्धपोत को भी भेजने का फैसला किया है. ये अमेरिका का सबसे एडवांस युद्धपोत हैं, जिसमें न्यूक्लियर मिसाइल से लैस फाइटर प्लेन मौजूद रहते हैं, इसके साथ ही 5000 हजार अमेरिकी सैनिक की टुकड़ी रहती है. इस वॉर शिप की सबसे बड़ी खूबी ये है कि हर 6 मिनट पर अपने दुश्मन के ठिकानों पर हवाई कर सकता है. मतलब युद्धपोत भेजने के पीछे अमेरिका का संदेश साफ है, अगर इस जंग में इजरायल के खिलाफ कोई और देश शामिल होता है, तो खौफनाक परिणाम भुगतने होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement