scorecardresearch
 

'दुश्मन ने गलती की है, बड़ा अपराध किया...', खामेनेई ने इजरायल को सजा देने की खाई कसम

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और परमाणु हथियारों से जुड़ी संधि का 'गंभीर उल्लंघन' बताया है.

Advertisement
X
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (तस्वीर: एपी)
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (तस्वीर: एपी)

ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग हर रोज नया मोड़ ले रही है. अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद ईरान की ने इजरायल पर खैबर शेकन मिसाइल से हमला किया. दोनों देशों में बीच पिछले दस से ज्यादा दिनों से चल रहा संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इजरायल को फिर से चेतावनी दी है. 

फ़ारसी भाषा में किए गए पोस्ट में अयातुल्ला अली खामेनेई ने वादा किया है कि इजरायल के खिलाफ 'सजा जारी रहेगी'.  उन्होंने ईरान पर इजरायली हमलों में अमेरिका के शामिल होने के बाद यह बात कही है. उन्होंने आगे कहा, “ज़ायोनी दुश्मन ने एक बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है, उसे सजा दी जानी चाहिए और उसे सजा दी जा रही है, उसे अभी सजा दी जा रही है.”

खामेनेई के इस पोस्ट के साथ जलती हुई इमारतों के बैकग्राउंड में डेविड के सितारे वाली एक जलती हुई खोपड़ी की तस्वीर भी थी.

अमेरिकी स्ट्राइक के बाद बढ़ रहा मामला

ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अमेरिकी स्ट्राइक के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 3 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल हो गई, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शासन में बदलाव करके 'ईरान को फिर से महान बनाने' की बात कही. इससे पहले, ईरान में परमाणु सुविधाओं पर किए गए ऑपरेशन ‘मिडनाइट हैमर’ पर पेंटागन ब्रीफिंग में, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने अमेरिकी ऑपरेशन को 'साहसिक और शानदार' करार दिया और कहा कि इसने दुनिया को दिखाया कि 'अमेरिकी प्रतिरोध' वापस आ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Operation Sindhu Update: 162 भारतीयों का एक जत्था इजरायल से जॉर्डन पहुंचा, ईरान से दिल्ली लाए गए 285 भारतीय

अमेरिकी हमलों पर ईरान ने क्या कहा?

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और परमाणु हथियारों से जुड़ी संधि का 'गंभीर उल्लंघन' बताया है. अराघची ने परिणामों की चेतावनी देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत ईरान अपनी संप्रभुता, हितों और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है. 

अमेरिका ने ईरान पर कौन से बम गिराए?

पेंटागन में ब्रीफिंग के दौरान ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ एयर फोर्स जनरल डैन कैन ने पुष्टि की कि ऑपरेशन में 7बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि बी-2 18 घंटे की उड़ान में शामिल थे और इस्फ़हान, नतांज़ और फ़ोर्डो में एयरस्ट्राइक हुई. बमवर्षकों ने GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर वारहेड्स तैनात किए. आमतौर पर 'बंकर बस्टर' के रूप में पहचाना जाने वाला यह बम एक वारहेड ले जाता है और माना जाता है कि यह करीब 200 फीट जमीन के अंदर जाता है. इसके अलावा, एक अमेरिकी पनडुब्बी ने इस्फ़हान परमाणु स्थल पर 'मुख्य टारगेट्स' के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों को लॉन्च किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement