scorecardresearch
 

वो 5 मौके जब भारत की कॉपी करने के चक्कर में PAK ने करा ली अपनी किरकिरी

वह पहला मौका जब पाकिस्तान ने भारत को कॉपी करने की कोशिश की. वह था भारत का ऑपरेशन सिंदूर. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक परस्त आतंकी आकाओं की नींद उड़ा दी. लेकिन पाकिस्तान ने भी देखा-देखी ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू कर दिया. 

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पहलगाम आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. भारत की इस सफलता से पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है और अपनी ही तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. इस चक्कर में वह पूरी तरह से भारत को कॉपी करने में जुटा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद की फजीहत करा रहा है.

Advertisement

1) वह पहला मौका जब पाकिस्तान ने भारत को कॉपी करने की कोशिश की. वह था भारत का ऑपरेशन सिंदूर. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक परस्त आतंकी आकाओं की नींद उड़ा दी. लेकिन पाकिस्तान ने भी देखा-देखी ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू कर दिया. 

fdf

इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों पर लगातार हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस दिया है, जिसका मतलब है- शीशे जैसी मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बहुत मजबूती से रक्षा करती है. इस नाम के साथ पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने मजबूत दिखाने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह से असफल रहा.

fd

2) पाकिस्तान सिर्फ सैन्य ऑपरेशन में ही नहीं, बल्कि सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भी भारत के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की. यहां उन्होंने पाकिस्तान के कई झूठ को भी बेनकाब किया.

Advertisement

fdf

 

इसी तर्ज पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सियालकोट के पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे. उन्होंने यहां पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की. शरीफ यहां इसलिए पहुंचे थे, क्योंकि 10 मई को भारतीय सेना ने इस आर्मी कैंप के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया था. शहबाज शरीफ को यहां जोश में आकर आर्मी टैंक पर चढ़ते देखा गया. इसी टैंक से उन्होंने ठीक उसी जोश से सैनिकों को संबोधित किया, जिस जोश से पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया था.

f

3) भारत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रेस ब्रीफिंग कर लगातार आम जनता को मौजूदा स्थिति से वाकिफ करा रहा था. उस तरफ पाकिस्तान के आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी भी धड़ाधड़ प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब से विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग देनी शुरू की. पाकिस्तान ने भी अपने पाकिस्तान एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर भी प्रेस ब्रीफिंग में शरीक होने लगे. लेकिन अजीबोगरीब बयान और टूटी-फूटी अंग्रेजी की वजह से औरंगजेब अहमद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

4) पाकिस्तान ने सिर्फ जंग-ए-मैदान में ही नहीं बल्कि क्रिकेट की पिच पर भी भारत को कॉपी किया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर भारत ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था. बीसीसीआई ने नौ मई को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया था. लेकिन बाद में सीजफायर के ऐलान के बाद नए शेड्यूल के साथ 17 मई से आईपीएल दोबारा कराने का ऐलान हुआ. 

Advertisement

ऐसे में पाकिस्तान भला कहां पीछे रहने वाला था. पाकिस्तान ने भी अपनी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को नौ मई को स्थगित कर दिया था. लेकिन भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने 17 मई से पीएसएल को दोबारा शुरू कराने का ऐलान किया. हास्यास्पद है कि पाकिस्तान तारीख भी कॉपी करने से बाज नहीं आया.

5) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे थे. उन्होंने यहां सुरक्षा की समीक्षा करते हुए पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से संभावित खतरे को लेकर कहा कि मैं श्रीनगर की धरती से पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA की निगरानी में लिया जाना चाहिए. 

राजनाथ के इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया और उसने बिल्कुल इसी भाषा को दोहराया. पाकिस्तान ने IAEA और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत के परमाणु हथियारों की  बात उठाते हुए फिजूल दावे किए.

Live TV

Advertisement
Advertisement