इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने 13 मई को एक सर्जिकल एयरस्ट्राइक की, जिसमें सिर्फ 30 सेकंड के भीतर 50 से ज्यादा बम गिराए गए. यह हमला गाजा के खान यूनिस में एक अस्पताल के नीचे छिपे हमास कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर किया गया था. आईडीएफ के मुताबिक इस हमले में हमास के टॉप कमांडर मोहम्मद सिनवार और ऑपरेटिव मोहम्मद शबाना मारे गए हैं.
सुरंग में छिपा बैठा था सिनवार
ऑपरेशन के करीब तीन सप्ताह बाद इज़रायली सेना ने अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर का वीडियो फुटेज जारी किया है. इस 3डी वीडियो में यह दिखाने का दावा किया गया है कि कैसे अंडरग्राउंड आतंकवादी ठिकाने के ऊपर एक सिविल अस्पताल बना हुआ था. आईडीएफ का कहना है कि अस्पताल के नीचे सुरंग का इस्तेमाल कथित तौर पर आतंकी वारदातों को डायरेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इजरायली सेना ने कहा कि हमला सटीकता के साथ किया गया था और इससे अस्पताल का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े: 'हमने हमास के कमांडर मोहम्मद सिनवार को मार गिराया', बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू
टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक आईडीएफ और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि आतंकवादियों को खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे एक बने अंडरग्राउंड कमांड और कंट्रोल सेंटर में काम करते समय मार गिराया गया, जो जानबूझकर अस्पताल के अंदर और आसपास की नागरिक आबादी को खतरे में डाल रहे थे.
सटीक हमला कर बनाया निशाना
अधिकारियों ने बताया कि आईडीएफ और इजरायल सिक्योरिटी अथॉरिटी (ISA) के जॉइंट ऑपरेशन का खास मकसद अस्पताल या नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना हमास के आतंकियों का खत्मा करना था. सेना ने इस बात पर भी जोर दिया कि उसने नागरिक जोखिम को कम करने के लिए सटीक गोला-बारूद, रियल टाइम की हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया.
आईडीएफ ने कहा कि हमले से पहले और उसके दौरान, नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के सभी जरूरी उपाय किए गए थे. हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमले में 16 लोगों की मौत हुई है और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हमास का मास्टरमांइड था सिनवार
यह हमला 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध की शुरुआत के बाद से हमास लीडरशिप के सबसे हाई-प्रोफाइल खात्मे में से एक है. हमास के टॉप लीडर याह्या सिनवार के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार को ग्रुप की सैन्य रणनीतियों के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता था. आईडीएफ ने दावा किया कि टारगेटेट मिशन ने न सिर्फ हमास के कमांड नेटवर्क को तबाह किया, बल्कि इजरायली खुफिया और एयरपावर की पहुंच और सटीकता के बारे में भी साफ मैसेज दिया.
ये भी पढ़ें: याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया... केरल के एक फेस्टिवल में दिखे हमास लीडर्स के पोस्टर
आईडीएफ हमले का यह वीडियो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से इजरायली संसद में उस संबोधन के कुछ दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने सिनवार के खात्मे का दावा किया था. नेतन्याहू ने हमास के बाकी अधिकारियों के नाम भी गिनाए जिन्हें इजरायल ने पिछले 20 महीने में मौत के घाट उतारा है, जिनमें सिनवार का भाई याह्या भी शामिल था. हालांकि हमास ने अभी तक सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है.