scorecardresearch
 

लेबनान की मस्जिद में मिला हथियारों का जखीरा, हिज्बुल्लाह ने छिपाए ग्रेनेड लॉन्चर और मिसाइलें

लेबनान में इजरायली सेना ने जोरदार हमला किया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. इसके साथ ही आईडीएफ को दक्षिणी लेबनान में एक मस्जिद में हिज्बुल्लाह के हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसमें ग्रेनेड लांचर, मिसाइलें, आरपीजी, लड़ाकू जैकेट, कोर्नेट मिसाइलें और अन्य हथियार शामिल हैं.

Advertisement
X
लेबनान में इजरायली सेना ने जोरदार हमला किया है. (Photo Credit- X@IDF)
लेबनान में इजरायली सेना ने जोरदार हमला किया है. (Photo Credit- X@IDF)

लेबनान और गाजा में इजरायल के हमले जारी है. दोनों ही मोर्चों पर इजरायल जोरदार हमले कर रहा है. एक तरफ हवाई हमले हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ जमीन पर सैन्य और सर्च अभियान चल रहा है. इसी दौरान दक्षिणी लेबनान के एक नागरिक इलाके के बीचो बीच स्थित एक मस्जिद में हिज्बुल्लाह के हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इसमें ग्रेनेड लांचर, कंधे से दागी जाने वाली मिसाइलें, आरपीजी, लड़ाकू जैकेट, कोर्नेट मिसाइलें और घातक हथियार शामिल हैं.

इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट के जरिए हथियारों की तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही लिखा है कि हिज्बुल्लाह के लड़ाके नागरिक इलाकों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहा है. मस्जिद हथियार रखने की जगह नहीं है, लेकिन हिज्बुल्लाह ने इसे आतंक के केंद्र बना रखा है. बुधवार को आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के शहर पर पांच जगह हवाई हमला किया है. इस दौरान कई मिसाइल और रॉकेट शहरों के बीच में गिरी हैं. 

इससे पहले मंगलवार को भी इजरायली सेना ने ज़ोरदार हमला किया. इसमें के कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए. गाजा की तर्ज पर इजरायली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान शुरु किया है. इसके तहत उसके ठिकाने को निशाना बनाकर दक्षिणी बेरूत में रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पातल के पास एक इमारत पर ज़ोरदार हमला किया गया. इसमें कई लोग मारे गए, तो कई लापता बताए जा रहे हैं. इन लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर ताजा हमलों के फौरन बाद देर रात एक विमान बेरूत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. इजरायली सेना का कहना है कि उनका मकसद हिज्बुल्लाह के लड़ाकों को बॉर्डर पर खदेड़ना है. वहीं लेबनानी अधिकारियों के मुताबिक इजरायल के अभियान की वजह से 1.2 मिलियन से ज़्यादा लोग कई बार विस्थापित हो चुके हैं. इस बीच इजरायल ने हिज्बुल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन की मौत की पहली बार पुष्टि की है.

वहीं, इस जंग को रोकने और समझौते कराने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तेल अवीव दौरे पर हैं. उनका का ये 11वां दौरा है. हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद ब्लिंकन गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर मिडिल ईस्ट के दौरे पर तेल अवीव पहुंचे हैं. वहां उन्होंने इजरायली रक्षा मंत्री से मुलाकात की और फिर इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी. करीब दो घंटे से अधिक समय तक उनके बीच चर्चा हुई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement