अपनी सेक्सी सेल्फी के चलते इंटरनेट पर छाने वाली गर्भवती मॉडल ने बेटे को जन्म दिया है. अंडरगारमेंट्स की मॉडलिंग करने वाली 30 वर्षीय सारा स्टैग मॉडलिंग के अलावा लॉस एंजेलेस में एनिमल राइट एक्टिविस्ट भी है.

सारा ने गुरुवार दोपहर बेटे जेम्स हंटर को जन्म दिया है. बता दें कि मॉडल सारा की इंटरनेट पर वायरल हुईं सेल्फी देखकर उसके चाहने वालों ने उसका गर्भपात होने की आशंका भी जताई थी. हालांकि उन सबका ये डर बेकार साबित हुआ.

बच्चे के जन्म के बाद सारा ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और बच्चे का वजन 3.6 किलो (8 पाउंड) है. प्रेग्नेंसी के दौरान सारा का फिगर देखकर लोगों को डर था कि उसकी मॉडलिंग के जुनून में बच्चे की जान खतरे में पड़ सकती है. वह इंटाग्राम पर अपने पेज पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर करती थीं. उनकी तस्वीरों को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वह गर्भवती थी.