भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया दी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन ने इससे जुड़ी रिपोर्ट्स पर ध्यान दिया है. उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम दोनों देशों के मूल और दीर्घकालिक हित में है. यह कदम न सिर्फ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को मजबूत करता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की साझा उम्मीदों को भी दर्शाता है.
इसके अलावा लिन जियान ने कहा कि चीन इस विकास का स्वागत करता है और इसका समर्थन करता है. उन्होंने आगे कहा कि चीन को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम की इस सकारात्मक गति को बनाए रखेंगे, नए टकराव से बचेंगे और अपने मतभेदों को बातचीत और संवाद के माध्यम से सुलझाएंगे.
संघर्ष विराम को लेकर चीन ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश अगर राजनीतिक समाधान की राह पर लौटते हैं तो इससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा. चीन ने यह भरोसा भी जताया कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है और एक व्यापक तथा स्थायी संघर्ष विराम सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
संवाद के माध्यम से विवाद को सुलझाएं- चीन
बता दें, अमेरिका की मध्यस्थता में भारत-पाकिस्तान ने शनिवार को युद्धविराम पर समझौता किया था. 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसका मकसद संभावित रूप से उन आतंकियों को न्यूट्रलाइज करना था.