जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो हर कोई उस कहानी को सुन हैरान रह जाता है. कुछ ऐसा ही इन बच्चों के साथ हुआ. इन्हें अपने घर से बकायदा जान बचाने के लिए भागना पड़ा. इनका कहना है कि इनके माता-पिता ने इन्हें घर में कैद करके रखा हुआ था. जहां इन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया जाता था. कैद से निकलने के बाद भी उनका जीवन सामान्य नहीं हो पा रहा है. ये 13 भाई-बहन 2018 में सुर्खियों में आए थे. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. इन्हें इनके घर से रेस्क्यू किया गया था. इस घर की कहानी पता चलने के बाद इसे 'हाउस ऑफ हॉरर्स' नाम दिया गया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस घर में 59 साल के डैविड टरपिन और उनकी 52 साल की पत्नी लूसी टरपिन अपने बच्चों के साथ रहते थे, जिनकी उम्र 2 साल से 29 साल के बीच थी. इन बच्चों को कैद करते रखा जाता, वो इन्हें पीटा करते थे, भूखा रखते थे और दूसरे कई तरीकों से यातनाएं देते थे. इनमें से पांच बच्चों के वकील का कहना है कि कैद में रहकर इन्हें जो कुछ सहना पड़ा, उसके बाद अब इनका बाहरी दुनिया में जीवन जीना मुश्किल हो गया है. सामान्य लोगों के मुकाबले ये कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इन्हें नहीं पता कि अनजान लोगों से कैसे बात करनी है. पैसों को किस तरह हैंडल करना है.
आखिर क्या था ये मामला?

डैविड और लूसी ने होम स्कूलिंग के नाम पर बच्चों को कई साल तक बुरी स्थिति में रखा. इन कुपोषित बच्चों को महीनों तक जंजीरों में बांधकर रखा जाता और केवल बाथरूम जाने के लिए इन जंजीरों को खोला जाता. 2018 में पहली बार हुआ, जब 17 साल की जॉर्डन टरपिन खिड़की से भागने में सफल हुईं. जो अब 22 साल की हो गई हैं. वो अब एक सोशल मीडिया स्टार और मोटिवेशनल स्पीकर भी है. उनके माता-पिता को उम्रकैद की सजा मिली है. जॉर्डन के छह भाई-बहन कैद के बाद भी मुसीबत झेल रहे हैं. इन्हें फोस्टर होम्स में भेजा गया था, जिन्हें चलाने वाले लोग उनका शारीरिक और यौन उत्पीड़न करते थे.
इन 13 भाई-बहनों में से कई आज भी फोस्टर होम्स में ही हैं. जबकि तीन कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से एक 30 साल के जोशुआ भी थे. उनका कहना है कि वह रात को डरावने सपने देखते हैं. इनमें वो देखते हैं कि उनके माता-पिता ने उनकी बहनों और भाइयों को चेन से बांधा हुआ है. वह 21 साल की उम्र में फोस्टर केयर से बाहर आए थे. वहीं जॉर्डन का कहना है कि वह अपने बचपन को याद करके रोती हैं. उनके टिकटॉक पर करीब पांच लाख फॉलोअर्स हैं. लाखों लोग उनके वीडियो देखते हैं.