scorecardresearch
 

बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO का HR हेड संग अफेयर! कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में सबके सामने खुली पोल

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और उनकी कंपनी की HC चीफ क्रिस्टिन कैबोट का बोस्टन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की अटकलें लगाई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
एस्ट्रोनॉमर के CEO और उनकी कंपनी की HR चीफ का वीडियो वायरल. (Photo: Screengrab))
एस्ट्रोनॉमर के CEO और उनकी कंपनी की HR चीफ का वीडियो वायरल. (Photo: Screengrab))

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का अपनी एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोनों एक-दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है.

दरअसल, बुधवार रात कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान जब किस कैम ने दर्शकों में मौजूद कपल्स पर फोकस किया तो कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुक गया. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं. तो बायरन ने जल्दी से खुद को छिपाने की कोशिश की और कैबोट ने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया. इसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा, 'ओह... या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं.'

वीडियो में लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

बायरन और उनकी एचआर चीफ की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि बायरन शादीशुदा हैं और इस वीडियो ने कथित तौर पर उन दोनों के अफेयर की अटकलों को जन्म दे दिया. इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी पत्नी के लिए दुख है, लेकिन खुशी है कि वे बेनकाब और शर्मिंदगी में हैं.' 

Advertisement

एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, 'क्या बुरा है, यह जानना कि आपका पार्टनर अफेयर में है या उसे कोल्डप्ले पसंद है?' 

कुछ यूजर्स ने इसे 'इंटरनेट का सबसे बड़ा स्कैंडल' करार दिया, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करने की मूर्खता पर सवाल उठाए. 

एक टिप्पणी में लिखा गया, 'अगर आप अफेयर में हैं तो कॉन्सर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर क्यों जाएंगे?'

एंडी बायरन कौन हैं?

एंडी बायरन जुलाई 2023 से 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की डेटा/सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने पहले फ्यूज/थिंकिंगफोन्स जैसी कंपनियों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

बता दें कि एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वह अपने दो बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. वहीं, घटना के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि मेगन ने अपनी प्रोफाइल से बायरन सरनेम हटा दिया है. इससे उनके वैवाहिक जीवन में तनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, मेगन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement