scorecardresearch
 

इटली: सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में 1 की मौत, फुटबॉल स्टार सहित चार घायल

इटली के मिलान की एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में आर्सेनल के फुटबॉलर पाब्लो मारी भी शामिल हैं. वह घटना के वक्त सुपरमार्केट में शॉपिंग कर रहे थे. हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
आर्सेनल फुटबॉलर पाब्लो मारी
आर्सेनल फुटबॉलर पाब्लो मारी

इटली के मिलान में एक शॉपिंग सेंटर में चाकू से किए गए हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. घायलों में आर्सेनल के फुटबॉलर पाब्लो मारी भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम को लगभग 6.30 बजे  मिलानोफइयोरी डि असागो शॉपिंग सेंटर में हुई. 

आर्सेनल ने बयान जारी कर बताया कि फुटबॉलर पाब्लो (29) फिलहाल अस्पताल में हैं और वह गंभीर रूप से घायल नहीं है.

बयान में कहा गया, हमारी संवेदनाएं आज इटली में हुई भयावह घटना में घायल पाब्लो मारी और अन्य पीड़ितों के साथ हैं. हम पाब्लो के एजेंट के संपर्क में हैं, जिन्होंने हमें बताया कि वह अस्पताल में हैं और वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं. 

इस हमले में मरने वाला शख्स सुपरमार्केट में काम करने वाला कर्मचारी था. पुलिस का कहना है कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अभी हमले के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन का कहना है कि इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के भी अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, 46 वर्षीय एक शख्स ने सुपरमार्केट में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement