scorecardresearch
 

100 रुपये में खरीदी चीज को लड़की ने 6 लाख में बेचा, बोली- नहीं पता थी असली कीमत

लड़की ने नवंबर 2021 में एक ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान 1920 के दशक का एंटीक पर्स खरीदा था. इसके लिए उसने एक पाउंड (101 रुपये) से कम चुकाया था. हालांकि, जब लड़की ने इसे खरीदा था तो उसे पता नहीं था कि इसकी असली कीमत क्या है. 

Advertisement
X
लड़की ने एक नीलामी में खरीदा था ये पर्स  (Pic: TikTok)
लड़की ने एक नीलामी में खरीदा था ये पर्स (Pic: TikTok)

एक लड़की अपने पर्स की असल कीमत जान हैरान रह गई. उसने इसे 100 रुपये से भी कम में खरीदा था. लेकिन बाद में यह लाखों रुपये में बिका. खुद लड़की ने सोशल पर वीडियो शेयर कर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया. मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है. 

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल की चांडलर वेस्ट ने नवंबर 2021 में एक ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान 1920 के दशक का एंटीक पर्स खरीदा था. इसके लिए उन्होंने एक पाउंड (101 रुपये) से कम चुकाया था. हालांकि, जब चांडलर ने इसे खरीदा था तो उन्हें पता नहीं था कि इसकी असली कीमत क्या है. 

लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि यह एंटीक पर्स असली हीरे से बना है. इसके चलते उनका पर्स 6,000 पाउंड (6 लाख रुपये से अधिक) में बिका. अपने वीडियो में चांडलर कहती हैं- नीलामी में इस पर्स पर कोई बोली लगाने को तैयार नहीं था. क्योंकि ये बहुत पुराना लग रहा था. काफी प्राचीन समय का. कीमत भी 100 रुपये से कम थी. लेकिन मुझे यह पसंद आया और मैंने इसे खरीद लिया. 

Advertisement
6 लाख में बिका ये पर्स (Pic: TikTok / @ciao.chandler)

खरीदने के बाद चांडलर पर्स की असल कीमत पता करने में जुट गईं. इसके लिए उन्होंने फेसबुक का सहारा लिया. यहां कुछ जानकारों से उनकी बातचीत हुई. एक ने उन्हें बताया कि पर्स 1920 के दशक में लग्जरी फ्रेंच ब्रांड कार्टियर (Cartier) द्वारा बनाया हुआ हो सकता है. जांच-पड़ताल के बाद ये बात सच साबित हुई. 

चांडलर ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि मेरे हाथों में 1920 का Cartier का पर्स है तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसमें जड़े हीरे सहित सभी 12 पत्थर असली थे. इसी साल फरवरी में चांडलर ने इस पर्स को फिर से नीलामी के लिए रखा, जहां यह 6 लाख रुपये से अधिक में बिका. 

Advertisement
Advertisement