अमेरिकी हमलों के बाद ईरान और इजरायल के बीच युद्ध और भीषण होता जा रहा है. ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, हाइफा जैसे 10 शहरों को निशाना बनाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई तो इजरायल ने पलटवार कर पश्चिम ईरान कई सैन्य ठिकाने तबाह करने का दावा किया है. रिपोर्ट से समझते हैं कि ईरानी हवाई हमलों के वक्त तेल अवीव में कैसे हालात थे.
आजतक की संवाददाता शिवानी शर्मा की विशेष रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी मिसाइलों के हमले के बाद तेल अवीव में जोरदार विस्फोटों की आवाजें गूंजीं, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई. इजरायल के सरकारी प्रसारक कन ने बताया कि ईरान के मिसाइल हमले में देश के 10 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें तेल अवीव और हाइफा जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए आईडीएफ ने पश्चिमी ईरान में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. IDF ने दावा किया कि इजरायली हमले में ईरान सैन्य ठिकानों तबाह हो गए हैं.
बंकरों की ओर दौड़े लोग
ग्राउंड रिपोर्ट में दिखाया गया है कि मिसाइल हमलों की चेतावनी बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन गुंजने लगे. इसके बाद लोग सुरक्षित जगहों और बंकरों की ओर दौड़ने लगे.
रिपोर्ट में शिवानी ने बताया कि वह खुद एक शेल्टर में हैं, जहां स्थानीय लोग भय और अनिश्चितता के माहौल में इकट्ठा थे. विस्फोटों की आवाजों ने शहर को युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया है और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.
इजरायली एयरस्पेस पूरी तरह बंद
इसके बाद इजरायली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी विमानों के लिए इजरायली एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि ईरान की ओर से दागी मिसाइलों को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेल अववी और हाइफा में कुछ मिसाइलों ने नुकसान पहुंचाया है.
मागेन डेविड एडोम ने बताया कि कई इलाकों में नुकसान और घायलों की जानकारी मिली है. इजरायल की प्रमुख एयरलाइंस, एल अल इजरायल एयरलाइंस और अर्किया एयरलाइंस ने अगले नोटिस तक सभी बचाव और नियमित उड़ानों को निलंबित कर दिया. हालांकि, मिस्र और जॉर्डन के साथ लैंड क्रॉसिंग मार्ग खुले रहेंगे.
13 जून से जारी हैं संघर्ष
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ, जब इजरायल ने 13 जून को ऑपरेशन राइजिंग लायन लॉन्च कर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ट्रू प्रमिस 3 लॉन्च कर इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देश एक-दूसरे में घातक हथियारों से हवाई हमले कर रहे हैं.