scorecardresearch
 

न्यूजर्सी के तूफान प्रभावित इलाकों में पहुंचे ओबामा

राष्ट्रीय संकट के दौरान दो राजनैतिक धुर प्रतिद्वंदी राष्ट्रपति बराक ओबामा और न्यूजर्सी के गर्वनर क्रिस क्रिस्टी ने एक साथ राज्य के तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

राष्ट्रीय संकट के दौरान दो राजनैतिक धुर प्रतिद्वंदी राष्ट्रपति बराक ओबामा और न्यूजर्सी के गर्वनर क्रिस क्रिस्टी ने एक साथ राज्य के तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

क्रिस्टी ओबामा के धुर आलोचक और रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्षधर हैं. उन्होंने राज्य के लोगों की मदद के लिए राष्ट्रपति ओबामा के प्रयासों की प्रशंसा की.

पिछले सप्ताह आए तूफान ‘सैंडी’ के कारण इस राज्य में भारी तबाही मची, लाखों लोग बिना बिजली के हैं और हजारों मकान ध्वस्त हो गए हैं.

न्यूजर्सी के गर्वनर ने ओबामा के साथ राज्य के दौरे के बाद कहा कि तूफान से पूर्व से उन्होंने मेरे साथ बेहतरीन तरीके से काम किया है. मुझे लगता है कि बीते सप्ताहांत के बाद से हमने छठी बार बातचीत की.

क्रिस्टी ने संवाददाताओं से कहा कि जो काम करने के लिए लोगों ने हमें चुना है, उसे करने के लिए हमारे बीच अच्छे संबंध रहे हैं. हमारे राज्य और लोगों के लिए राष्ट्रपति की चिंताओं और सहयोग का मैं जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है.

Advertisement

ओबामा ने क्रिस्टी की सराहना करते हुए कहा कि गर्वनर क्रिस्टी का रवैया संकट के दौरान बेहद जिम्मदारी भरा रहा है. वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहे कि इस तूफान के प्रभाव से उनका राज्य उबर आए.

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि न्यूजर्सी वासी समझ गए होंगे कि उनके गर्वनर उनकी पहले से अधिक मजबूत स्थिति में वापसी चाहते हैं. मैं क्रिस्टी के नेतृत्व और सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

क्रिस्टी ओबामा के धुर आलोचक और रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्षधर हैं. उन्होंने राज्य के लोगों की मदद के लिए राष्ट्रपति ओबामा के प्रयासों की प्रशंसा की.

पिछले सप्ताह आए तूफान ‘सैंडी’ के कारण इस राज्य में भारी तबाही मची, लाखों लोग बिना बिजली के हैं और हजारों मकान ध्वस्त हो गए हैं.

न्यूजर्सी के गर्वनर ने ओबामा के साथ राज्य के दौरे के बाद कहा कि तूफान से पूर्व से उन्होंने मेरे साथ बेहतरीन तरीके से काम किया है. मुझे लगता है कि बीते सप्ताहांत के बाद से हमने छठी बार बातचीत की.

क्रिस्टी ने संवाददाताओं से कहा कि जो काम करने के लिए लोगों ने हमें चुना है, उसे करने के लिए हमारे बीच अच्छे संबंध रहे हैं. हमारे राज्य और लोगों के लिए राष्ट्रपति की चिंताओं और सहयोग का मैं जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है.

Advertisement

ओबामा ने क्रिस्टी की सराहना करते हुए कहा कि गर्वनर क्रिस्टी का रवैया संकट के दौरान बेहद जिम्मदारी भरा रहा है. वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहे कि इस तूफान के प्रभाव से उनका राज्य उबर आए.

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि न्यूजर्सी वासी समझ गए होंगे कि उनके गर्वनर उनकी पहले से अधिक मजबूत स्थिति में वापसी चाहते हैं. मैं क्रिस्टी के नेतृत्व और सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

Advertisement
Advertisement