scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 20 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

20 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
Republican presidential candidate President Donald Trump said that he is “seriously looking at alternatives” to “Obamacare” if he wins a second term. (AP)
Republican presidential candidate President Donald Trump said that he is “seriously looking at alternatives” to “Obamacare” if he wins a second term. (AP)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर कोर्ट ने रोक लगा दी है. चीन में आए भूकंप में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, भारत में आपराधिक कानूनों से जुड़े तीन बिल लोकसभा से पास हो गए हैं. 20 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. ट्रंप को झटका, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर कोर्ट ने लगाई रोक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अमेरिका की एक अदालत ने ट्रंप को 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. यह फैसला अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भूमिका को देखते हुए अदालत ने सुनाया है.

2. कैलिफोर्निया में नए नियम, सीवेज वॉटर को भी पीने के पानी में बदला जाएगा

कैलिफोर्निया में सीवेज वॉटर को अब पीने के पानी में भी बदला जा सकेगा. नए नियम लागू कर दिए गए हैं. अभी तक सीवेज वॉटर को रिसाइकल कर सिर्फ खेतीबाड़ी में ही इस्तेमाल किया जा सकता था. लेकिन अब इसे रिसाइकल कर पीने का पानी भी बनाया जा सकता है.

Advertisement

3. न्यूजर्सी में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत दो की मौत

न्यूजर्सी में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. एक न्यूज चैनल का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और उसमें सवाल फोटोग्राफर की मौत हो गई. ये हादसा न्यूजर्सी के जंगल में हुआ. ये हेलिकॉप्टर WPVI-TV का था.

4. वेनेजुएला के राष्ट्रपति का करीबी अमेरिकी जेल से होगा रिहा

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच कैदियों की अदला-बदली को लेकर समझौता हो गया है. इसके तहत, अमेरिकी जेल में बंद एलेक्स नेन साब मोरान के बदले वेनेजुएला की जेल में बंद 8 अमेरिकियों को रिहा किया जाएगा. एलेक्स नेन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का करीबी है. 

5. देश का तानाबाना बिगाड़ रहे हैं इमिग्रेंट्सः ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इमिग्रेंट्स पर हमला बोला है. ट्रंप ने एक रैली में कहा कि इमिग्रेंट्स हमारे देश का तानाबाना बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने ये भी इमिग्रेंट्स अपने साथ अमेरिका में बीमारी और क्राइम लेकर आ रहे हैं.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. निखिल गुप्ता केस में चेक गणराज्य की अदालत ने क्या कहा?

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी निखिल गुप्ता की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. चेक गणराज्य सरकार के न्याय मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय न्यायिक अधिकारियों के पास निखिल गुप्ता के मामले में सुनवाई करने का कोई अधिकार नहीं है. निखिल गुप्ता फिलहाल प्राग की पैंक्रैक जेल में बंद है.

Advertisement

2. चीन में आए भूकंप में अब तक 134 की मौत

चीन में दो दिन पहले आए भूकंप में अब तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 980 लोग अब भी घायल बताए जा रहे हैं. दो दिन पहले गांसू प्रांत में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. 9 साल में पहली बात इतना भयावह भूकंप आया है.

3. तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे इमरान खान

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगले साल होने वाले आम चुनाव में तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इसकी जानकारी दी. पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए वोटिंग होगी.

4. श्रीलंका को वर्ल्ड बैंक ने दिया 25 करोड़ डॉलर का कर्ज

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिए बड़ी राहत मिली है. वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को श्रीलंका को 25 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया. ये श्रीलंका को कर्ज दिए जाने की दूसरी किश्त है. वर्ल्ड बैंक का कहना है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था स्थिर होने की उम्मीद है.

5. अमेरिका की चेतावनी के बाद बदले भारत के सुर, बोले ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने को लेकर अमेरिका की चेतावनी के बाद भारत के सुर बदल गए हैं.

Advertisement

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. आपराधिक कानून से जुड़े तीन बिल लोकसभा से पास

भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 को लोकसभा से पास हो गए. ये तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता-1860, दंड प्रक्रिया संहिता अधिनियम-1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह लेंगे.

2. लोकसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि हमें उन्हें समझना चाहिए. मैं उनसे कहता हूं कि अगर आप अपना मन खुला रखेंगे और अगर आपका मन अगर भारतीय है, तो आप समझ जाएंगे. लेकिन अगर आपका मन इटली का है, तो आप कभी नहीं समझ पाएंगे.

3. देश के तीन राज्यों में फैला कोरोना का नया सब-वैरिएंट

देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. गोवा, केरल और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. जबकि गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है.

Advertisement

4. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, शमी को अर्जुन अवॉर्ड

इस साल मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा. जबकि अर्जुन अवॉर्ड के लिए स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है.

5. लालू-तेजस्वी को ईडी का समन, लैंड फॉर जॉब स्कैम में होगी पूछताछ

लैंड फॉर जॉब केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में पूछताछ के लिए समन भेजा है. तेजस्वी यादव को जहां 22 दिसंबर तो लालू यादव को 27 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement