हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच अब इजरायली सेना के 1 लाख सैनिकों ने गाजा को घेर लिया है और इजरायली टैंक तेजी से गाजा की तरफ बढ़ रहे हैं. ये सैनिक सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं और कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायल में उतर सकते हैं. इजरायल ने हमास को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि 24 घंटे के अंदर वो गाजा छोड़ दे.
आईडीएफ की गाजावासियों से अपील
इजरायल ने गाजा में रहने वाले लोगों को बोल दिया है कि दक्षिणी हिस्से की तरफ चले जाएं जो इजिप्ट बॉर्डर है और अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि गाजा में हमास के जहां-जहां अड्डे हैं उन्हें तहस-नहस कर दिया जाएगा. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने गाजा में रहने वाले लोगों से अपनी सुरक्षा की खातिर यहां से दक्षिण की तरफ जाने का आग्रह किया है. आईडीएफ ने कहा कि हमास गाजा निवासियों से हमारे सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी करने को कह रहा है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल को ये जंग पड़ेगी महंगी, हमास को खत्म करने का टारगेट... खर्च होंगे 56000 करोड़ रुपये!
गाजा की घेराबंदी
दक्षिणी इजरायल में बड़े पैमाने पर इजरायली सशस्त्र बल आगे बढ़ रहे हैं. टैंकों और पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों की आवाजाही के कारण सभी सड़कें जाम हो गई है. इंडिया टुडे के गौरव सावंत ने इजरायल गाजा सीमा के पास ग्राउंड ज़ीरो पहुंचे जहां इजरायल ने हमास के 750 सैन्य गढ़ों को नष्ट कर दिया है.
तमाम पश्चिमी देश इजरायल को ना केवल अपना समर्थन दे रहे हैं बल्कि युद्ध संबंधित मदद भी कर रहे हैं. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन एक ऐसे देश के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से इजरायल की यात्रा पर पहुंचे जो अभी भी हमास के विनाशकारी हमले से जूझ रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
इजरायल में घुसे थे लेबनान बॉर्डर से हिज्बुल्ला के लड़ाके
इस बीच लेबनान बॉर्डर पर मौजूद इंडिया टुडे के अशरफ वानी ने बताया कि कैसे हिज्बुल्ला के आतंकी बॉर्डर फैंसिंग को तोड़कर इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुसे. हिज्बुल्ला के लड़ाकों ने यहां इजरायली सीमा की दीवार तोड़कर इजरायल की सीमा में प्रवेश किया. बाद में इजरायल ने यहां कई सारी मिसाइलें दागी लेकिन उससे पहले ही हिज्बुल्ला ने ये पूरा इलाका आम नागरिकों से खाली करवा दिया.
हिज्बुल्ला की तरफ से खासतौर से महिलाओं और बच्चों को निकाला गया.उसके बाद जो है यहां जो पुरुष है जो लडने के लिए बैठे हैं वो भी हिज्बुल्ला के फाइटर हैं. हमारी ऑफ रिकॉर्ड कई लडाकों से बात हुई जिनका कहना था की वो इस इन हमलों का बदला अबकी बार और आखिरी बार लेने जा रहे हैं और वो इंतजार कर रहे हैं कि इजरायल किस हद तक आएगा.
ये भी पढ़ें: चीन में इजरायल के राजनयिक पर जानलेवा हमला, चाकू से किया वार
हमास लगातार दाग रहा है रॉकेट
इजरायली वायु सेना और तोपखाने द्वारा गाजा पट्टी में हमास के गढ़ों पर भारी बमबारी के बावजूद, हमास के पास इजरायल पर हमला करने की क्षमता बरकरार है. जैसे ही इजरायली टैंक और सैन्य टुकड़ी आगे बढ़ रही है तो हमास की तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं., हमास ने इज़रायल के दक्षिणी क्षेत्र में कई रॉकेट दागे हैं. हालांकि इजरायल के आयरन डोम ने कई रॉकेटों को रोक दिया था, बावजूद इसके दो रॉकेट स्डीरॉट शहर में गिरे थे.
गाजा पर 6 हजार से ज्यादा बम गिरा चुका है इजरायल
वहीं गाजा पट्टी में इजरायली एयरफोर्स की हमास के ठिकानों पर बमबारी जारी है. इजरायली हमले में गाजा में अब तक 1537 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6612 लोगों जख्मी हुए हैं. इजरायल ने अब तक गाजा पट्टी पर 6000 से ज्यादा बम गिराए हैं. इजरायल का दावा है कि उसने हमास के 3600 से ज्यादा ठिकानों पर तबाह कर दिया है. UN के मुताबिक, 23 लाख की आबादी वाले गाजा में हवाई हमलों के चलते लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं. अब तक 423,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर लोग UN द्वारा संचालित स्कूलों में सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद की परिभाषा पर आम सहमति नहीं बन पाना दुखद', हमास-इजरायल संकट के बीच PM मोदी का बड़ा बयान