scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून

कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 1/8
दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस लोगों पर कहर बरपा रहा है, वहीं अफ़्रीकी देश इथियोपिया में एक रहस्यमयी बीमारी लोगों की जान ले रही है. यहां बीमारी के चपेट में आने के बाद लोगों के नाक और मुंह से पहले खून निकल रहा है और आंखें पीली हो जाती है. इसके बाद उनकी मृत्यु हो जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 2/8
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इथियोपिया के सोमाली में रहस्यमयी बीमारी से अब तक 15 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. हालांकि, अब तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं हो पाई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 3/8
Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग इस रहस्यमयी बीमारी के पीछे चीनी तेल ड्रिलिंग से निकल रहे टॉक्सिक वेस्ट (Toxic Waste) को जिम्मेदार बता रहे हैं. इस बीमारी का असर भी सबसे ज्यादा सोमाली में एक गैस परियोजना के पास के गांवों में दिखाई दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 4/8
लोगों का यह भी कहना है कि पहले पीड़ितों की आंखें पीली हो रही है और बुखार आने से पहले पूरे शरीर में सूजन आ जाती है. इसके बाद अचानक आंख और मुंह से खून आता है और फिर उनकी मृत्यु हो जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 5/8
इसके अलावा इस अज्ञात बीमारी के अन्य लक्षणों में हथेलियां पीली हो जाना, भूख ना लगना और नींद न आना भी शामिल हैं. वहीं अब तक अधिकारियों ने इथियोपिया क्षेत्र में स्वास्थ्य और पर्यावरण संकट के आरोपों से इनकार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 6/8
हालांकि, यह किस तरह की बीमारी है और इसके पीछे कारण क्या है इसका बात को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. लोगों को संदेह है कि यह सब रासायनिक कचरे के कारण हुआ यहां की जल आपूर्ति को बर्बाद कर दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 7/8
जिगजिगा निवासी खादर आब्दी अब्दुल्लाही की इस रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. उनके परिवार वालों ने इस महामारी के लिए कैलुब (गैस क्षेत्र) को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि यहां से निकलने वाले विषाक्त पदार्थ लोगों की जान ले रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना के बाद फैली रहस्यमयी बीमारी, मुंह-नाक से आता है खून
  • 8/8

वहीं, सोमाली क्षेत्रीय सरकार के एक सलाहकार का दावा है कि यह एक नई बीमारियों में से एक हैं. यह सोमाली इलाके में पहले कभी नहीं देखी गई. उन्होंने साफ कहा कि चीन की कंपनी POLY-GCL उन रसायनों का उपयोग करता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement