मलेशिया के सुल्तान की ओर से जारी किए बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री की
नियुक्ति करने की प्रक्रिया में देरी नहीं की जा सकती है क्योंकि
जनता और राष्ट्र कल्याण के लिए देश को एक सरकार की सख्त जरूरत है. महातिर ने मोहियुद्दीन के प्रधानमंत्री चुने जाने को अवैध करार दिया है.
महातिर ने संसद की आपात बैठक बुलाने की मांग करते हुए कहा, अब हम एक ऐसे
शख्स को प्रधानमंत्री के पद पर देखेंगे जिसके पास बहुमत ही नहीं है.