scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी के कुशीनगर में जुलूस के दौरान बवाल, 6 लोग गिरफ्तार

यूपी के कुशीनगर में जुलूस के दौरान बवाल, 6 लोग गिरफ्तार

यूपी के कुशीनगर में जुलूस के दौरान बवाल हो गया. जुलूस में शामिल लोगो ने एक घर पर पथराव कर दिया. कुशीनगर के कसया इलाके की घठना है. हालात बिगड़े को पुलिस भी मौके पर पहुुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आपसी विवाद में पथराव किया गया. किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और, और जब जुलूस उस ओर से गुजरा तो कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की.

There was a ruckus during the procession in Kushinagar, UP. People participating in the procession pelted stones at a house. The incident took place in Kasya area of ​​Kushinagar. As the situation worsened, police also reached the spot and arrested 6 people.

Advertisement
Advertisement