झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में बीती रात एक भयानक घटना घटी, जहां आग लगने से 10 मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवा दी और 16 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट के अनुसार, एनआइसीयू वार्ड में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में आग लगने से यह हादसा हुआ. इस दर्दनाक घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का गहरा संज्ञान लेते हुए जल्द रिपोर्ट की मांग की है.